Former Indian cricketer and 1983 World Cup winner Yashpal Sharma has died of massive cardiac arrest on Tuesday. In a glittering cricket career, spanning over the late 70's and the 80's, The 66-year-old former Punjab cricketer, who was born in Ludhiana on August 11, 154, was regarded as a gifted middle-order batsman.
Former Indian cricketer Yashpal Sharma का निधन हो गया है. उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई. यशपाल शर्मा 1983 में वनडे का पहला World Cup जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. उन्होंने अपने करियर में India के लिए 37 टेस्ट और 42 वनडे खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक के साथ उन्होंने 1606 रन बनाए हैं. जबकि वनडे क्रिकेट में 89 रन दर्ज है. Yashpal Sharma को 13 जुलाई के तड़के दिल का दौरा पड़े, जिसके बाद उनका निधन हुआ.
#YashpalSharma #1983WorldCupWinner #HeartAttack